Uncategorized
हर्षोउल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

राजापार्क जयपुर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय जयपुर राजापार्क में
ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी निर्देश में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
गोकुल गांव सहित अनेक सुंदर झांसियां सजाई गाई जो जीवन के मूल्यों का रूप में पधारे....
- श्रीमान राजेंद्र सिंह जी, रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण, (जयपुर),
- श्रीमान श्याम झा जी, प्रवक्ता BJP,
- डॉ. राजेंद्र यादव जी, MCH (न्यूरोसर्जन ) SMS
4 .श्रीमती जसबीन चावला जी, सीनियर ट्रेनर ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी
सर्व प्रथम अतिथियों व सभी भाई बहनो के साथ आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी | इसी के साथ नन्हे बच्चों ने मनमोहक राधा और कृष्ण के रूप में सजकर नृत्य प्रस्तुत किया व सभी का मन मोह लिया |
अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की…
- श्रीमान राजेंद्र सिंह जी, रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण, (जयपुर), ने कहा भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए,अध्यात्म को आगे बढ़ाने के लिए यह झांकी का बहुत सुन्दर कार्यक्रम किया गया है ताकि
भारतीय संस्कृति भी आध्यात्मिक रूप में जिंदा रह सके। नेक्स्ट जो भी कार्यक्रम हो, उसमें मै अवश्य शामिल होना चाहुंगा।2.भाई श्याम झा जी (प्रवक्ता बीजेपी) ने कहा भगवान कृष्ण का जो जन्म उत्सव है उसके लिए सबसे बड़ा संकल्प यह है कि उनके आदर्शों को हम अपने जीवन में उतरे साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्था और इस प्रकार की जो भी संस्थाएं हैं उनका दिल से धन्यवाद आभार आज के समाज में जिस प्रकार के पश्चिमी सभ्यता की ओर देश और समाज जा रहा है ऐसी स्थिति में धर्म और संस्कृति की रक्षा करने का काम जिस संस्थाओं ने उठाया है उनमें से ब्रह्माकुमारी सबसे अग्रणी संस्था है पूरे देश में विश्व में सभी जगह देश और समाज जोड़ने के लिए धर्म के साथ और जो भी संस्कृति है उसको बचाने के लिए जो काम कर रही है संस्था उसके लिए बहुत-बहुत मेरी तरफ से साधुवाद |
- डॉ. राजेंद्र यादव जी, MCH (न्यूरोसर्जन ) SMS हॉस्पिटल ने अपना आभार व्यक्त करते हुए बोला कि यहां ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यक्रम में शामिल होना मेरा सौभाग्य है, इसके लिए बहुत धन्यवाद।
4.श्रीमती जसबीन चावलाजी (सीनियर ट्रेनर ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी) ने कहा यह संस्था आदर्शों पर चलने वाली आध्यात्मिकता से जुड़ी हुई
एक बहुत ही सुंदर काम कर रही है आज यहां संस्था में आकर मैं बहुत भावुक हो रही हूं! मुझे इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए
बहुत धन्यवाद |
- राजापार्कसे ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए कहा कि जैसे हम झांकियां देखने के लिए समय निकालते हैं ऐसे ही हमें स्वयं में झांकने के लिए भी पूरे दिन में थोड़ा सा समय जरूर निकालना चाहिए यदि हम स्वयं में झांकना शुरू कर देंगे तो हम अपने मनोविकारों को त्याग कर अपने जीवन को शुद्ध और पवित्र बना सकते है तब ही हर बालक कृष्ण जैसा और हर बाला राधा जैसी बन जाएगी
और फिर से इस धरा पर स्वर्ग उतर जाएगा साथ ही श्री कृष्ण के अनेक नामों का गुह्य अर्थ समझाते हुए कहा कि यदि हम श्री कृष्ण सामान दैवी
गुणों को अपने जीवन में धारण करने का व्रत ले, बुराइयों की मटकी फोड़ दे तो हम भी अपना जीवन दिव्य और पवित्र बना सकते है|
अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया| जिसमें ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने जीवन मूल्यों और आत्म-सुधार के बारे में बात की|
तथा रास के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |
Uncategorized
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जयपुर सब जॉन प्रभारी बीके पूनम दीदी जी के सानिध्य में भाई और बहनो के द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में राजस्थान पुलिस लाइन, राजस्थान पुलिस अकादमी, सीआरपीएफ, इंडियन ऑयल, सेंट्रल जेल, 45 पुलिस स्टेशन, 30 अस्पताल, 2 मूक बधिर विद्यालय सहित अन्य कई स्थानों पर राजयोग की अनुभूति कराते हुए परमात्म रक्षा सूत्र बांधा गया।
1. उपमुख्यमंत्री माननीय राजकुमारी दिया कुमारी जी- वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग के साथ-साथ बाल अधिकारिता विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधने के पश्चात् बीके निर्मला दीदी, बीके पूजा बहन , बीके स्वाति बहन एवं बीके दीपक भाई |
2. उपमुख्यमंत्री माननीय प्रेमचन्द बैरवा जी- तकनीकी शिक्षा,उच्च शिक्षा, आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, होम्योपैथी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को तिलक लगते हुए बीके निर्मला दीदी साथ में बीके सनुसूइया बहन |
3. श्रीमान सुधांशु पंत जी – प्रमुख शासन सचिव मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सचिवालय जयपुर को राखी बांधने के पश्चात् बीके प्रीति बहन एवं बीके सनुसूइया बहन |
4. श्रीमान राजपुरोहित जी – जयपुर कलेक्टर को राखी बांधते हुए बीके पूजा बहन एवं बीके सनुसूइया बहन |
5. श्रीमती सौम्या गुर्जर जी – जयपुर नगर निगम ग्रेटर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन एवं बीके साधना बहन |
6.1. श्रीमती आनंदी लाल शर्मा जी – RAS ऑफिसर Secretary (Administration) विद्युत भवन को रक्षा सूत्र बांधते हुए स्नेह दीदी जी |
6.2. विद्युत भवन में सभी को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए स्नेह दीदी जी |
7. श्रीमान जवाहर सिंह जी- बेडम ग्रह गोपालन पशुपालन एवं डेयरी मत्स्य विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
8. श्रीमान मदन दिलावर जी – विद्यालय शिक्षा पंचायती राज संस्कृत शिक्षा विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
9. श्रीमान विजय सिंह जी- राजस्व उपनिवेशन सैनिक कल्याण विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन एवं बीके साधना बहन |
10. श्रीमान हेमंत मीना जी – राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
11 . श्रीमान बाबूलाल खराड़ी जी- जनजाति क्षेत्रीय विकास गृह रक्षा विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
12. श्रीमान गौतम कुमार जी- सहकारिता एवं नागरिक विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके निर्मला दीदी, बीके सनुसूइया बहन |
13. श्रीमान हीरालाल नागर जी- ऊर्जा मंत्री विभाग राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
14. श्रीमान झाबर सिंह खर्रा जी – नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग मंत्री राजस्थान सरकार को राखी बांधते हुए बीके पूजा बहन एवं बीके सनुसूइया बहन |
15. श्रीमान जोगाराम पटेल जी- संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी कार्यालय न्याय विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
16 . श्रीमती मंजू राजपाल जी – जे डी सी जयपुर राजस्थान सरकार को तिलक लगाते हुए बीके सनुसूइया बहन एवं बीके पूजा बहन |
17 . सरदार अजय पाल जी- भारतीय जनता पार्टी (प्रदेश उपाध्यक्ष) को रक्षासूत्र बांधने के पश्चात् वरदान कार्ड देते हुए बीके ज्योति बहन |
18 . श्रीमान आलोक कुमार पांडा जी- कार्यकारी निदेशक & राज्य प्रमुख, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,राजस्थान राज्य कार्यालय,जयपुर को तिलक लगते हुए बीके सलोनी बहन |
19 . श्रीमान मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास -पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री को रक्षा सूत्र बांधते हुए ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन |
20. श्रीमती रुक्मणी रियाड जी- नगर निगम कमिश्नर जयपुर राजस्थान सरकार जयपुर को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
21 . श्रीमान जोराराम कुमावत जी- पशुपालन एवं डेयरी गोपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री राजस्थान सरकार को राखी बांधते हुए बीके सनुसूइया बहन |
22 . श्रीमान लक्ष्मण सिंह जी – मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष एवं एशियाई खेल के अध्यक्ष एवं महामंत्री को रक्षा सूत्र बांधते हुए स्नेह दीदी जी |
23 . श्रीमान विजय कटिहार जी- इंटरनेशनल हिंदुस्तान अकैडमी के डायरेक्टर को रक्षा सूत्र बांधने के पश्चात ईश्वरीय प्रसाद देते हुए राखी बहन
news
73वां गणतंत्र दिवस

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजा पार्क की ओर से 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर सब जॉन इंचार्ज बीके पूनम दीदी, बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अमृता गुप्ता डायरेक्टर मंगलम ग्रुप, सूरज सोनी अध्यक्ष जन समस्या निवारण मंच, घनश्याम चंद्रानी पार्षद, राघव रावत जी डायरेक्टर एवं राइटर प्रोड्यूसर शॉर्ट फिल्म उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूनम दीदी ने बताया कि भारत देश का नाम भरत राजा के नाम पर पड़ा भरत अर्थात भारत धन-धान्य से भरपूर उन्होंने बताया कि भारत में भा प्रकाश को इंगित करता है वह का अर्थ बोर हो गई सुबह हो गई भारत आध्यात्म का सिर्फ और रहा है अब फिर से भारत को सिर्फ और बनाने के लिए स्वयं के अंतर्मन का प्रकाश जगाना है अध्यात्म ज्योति जगानी है
साथ ही अशोक परनामी जी ने पता है कि हम आप अध्यात्म से भारत को स्वर्णिम भारत बना सकते हैं पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां संपूर्ण लोकतंत्र है हम सब के सहयोग से ही राष्ट्र का निर्माण होगा और आने वाले समय में भारत श्रेष्ठता की स्थिति में आगे बढ़ता रहेगा
अमृता गुप्ता जी ने गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि सभी को साथ मिलकर अध्यात्म की ओर जाने का प्रयास करना चाहिए और उन्हें यह भी बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान हमारे साथ है जो कि इस देश में सक्रिय रहकर काम कर रही है और पूरे विश्व में देश का नाम कर रही है।
Uncategorized
Women’s Day

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वाराआयोजित महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम के दौरान जयपुर सब जोन इंचार्ज आदरणीया बी. के. पूनम दीदी ने ब्रह्मा कुमारीज द्वारा ब्रम्हाकुमारी बहनों यथा महिला शक्ति द्वारा विश्व में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, समाज में नैतिक मूल्यों के समावेश एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाबो सपेरा(अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कालबेलिया नृत्य) श्रीमती सुमन शर्मा (अध्यक्ष राजस्थान महिला आयोग) श्रीमती डॉ खुशबू कपूर (International Anchor) श्रीमती गीता मलिक, डॉ आकांक्षा कटारिया (प्रोपेसनल सिंगर), प्रिंसिपल गुरु नानक पब्लिक स्कूल एवं श्री डॉ K.K. पाठक जी सचिव महिला एवं बाल विकास की गरिमामयी उपस्थिति रही! मुख्य अतिथियों ने भी अपने कार्य क्षेत्र में सरकार एवं प्रशासन के माध्यम से किए गए महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान की योजनाओं से उपस्थित गणमान्य लोगों को अवगत करवाया I।
-
news3 years ago
LiVE 1st Jan 2023, 09.30am : Divya Samarpan Samaroh – Chakradhari Didi
-
news6 years ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सर्विस न्यूज़
-
news6 years ago
Jaipur Raja Park – Tying Rakhi to Bro. Sachin Pilot, Dy. CM of Rajasthan
-
news5 years ago
God of Gods Movie Release Service News
-
news6 years ago
कला एव संस्कृति विभाग सर्विस न्यूज़
-
news1 year ago
The Light Film | 3 March 2024 | Brahma Kumaris Rajapark
-
news7 years ago
coatching Center Opening
-
news2 years ago
New Year Celebration for Doctors