Connect with us

news

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मेलन का आयोजन – International Women’s Day Programme

Published

on

जयपुर राजा पार्क सबजोन, 5 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के महिला प्रभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर राजापार्क  सब जोन में यह कार्यक्रम सबमें जागृति लाने के लिए आयोजित किया गया। हर स्त्री  का अपना एक सम्मान है अपनी एक शक्ति है लेकिन जब तक वह अपनी शक्तियों को नहीं पहचानती  तब तक उनके अंदर दिव्यता जागृत नहीं हो सकती, इसी उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया |
(1) . भारतीय विद्या भवन महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम  जयपुर में किया गया जिसका  विषय था- खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार।
(2).  जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी :- राजापार्क सबजोन द्वारा जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में  प्रोफेशनल एथिक्स विषय  पर रखा गया। कार्यक्रम में मौजूद
1.प्रोफेसर के.के. मिश्रा (निदेशक – कॉर्पोरेट संबंध और कार्यवाहक निदेशक – सिलास)
2.प्रोफेसर डॉ पूर्णिमा नाग (सीनियर एडीडीएल), निदेशक – इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी
3.प्रोफेसर जे एन माथुर संयुक्त, निदेशक – इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी
4.डॉ सुनील गुप्ता , एचओडी – कंप्यूटर और सिस्टम साइंस
जेएनयू के सभी संकाय सदस्य
जेएनयू का नॉन टीचिंग स्टाफ।
आदरणीया शारदा दीदी (महिला प्रभाग की राष्ट्रीय समन्वयक) ने Professional Ethics विषय पर लाभान्वित कराते हुए कहा की जब तक मेरी प्रैक्टिकल लाइफ मे, क्या बोलना है कब बोलना है किसको बोलना है कैसे बोलना है यदि मैंने यह भी नहीं समझा तो मै पढी लिखी हूं उसका कोई तात्पर्य नहीं । कोई हमें अपशब्द बोल देता है इनस्लट कर देता है हम रिएक्ट होते है इतना पढ़ा लिखा समझदार होता हुआ भी इस तरह से बिहेव करता है। एथिक्स क्या है, एथिक क्या कहता है अगर आज कहू हर एक की प्रेक्टिकली लाइफ में इंडिविजुअल लाइफ  में एथिक्स नाम मात्र है क्योंकि हमारी लाइफ की जर्नी मे इंटरनल वर्ल्ड और आउटर वर्ल्ड दोनो है यदि मेरा इंटरनल वर्ल्ड स्ट्रांग एंड पॉवरफुल है तो इनर क्वालिटीज़, इनर ब्यूटी है। वह हमारे व्यवहार में , मेरी सोच मे, मेरी चाल चलन मे दिखाई देगी एथिक्स मुझे बताते परस्पर एक दुसरे को रिस्पेक्ट दे और रिस्पेक्ट ले।
(3). राजस्थान दूरदर्शन न्यूज :- आदरणीया शारदा दीदी (महिला प्रभाग की राष्ट्रीय समन्वयक) के द्वारा दूरदर्शन न्यूज़ में आध्यात्मिकता के द्वारा व्यक्तित्व विकास विषय पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा की जो व्यक्ति के अंदर चलता है वही उसके चेहरे से चलन से और व्यवहार से दिखाई देता है लेकिन आज देखा जाता है की हर कोई बाह्य जगत में ही फंसा हुआ है। बाहर की चकाचौंध और भौतिकता के अंदर वह अपना स्वरूप बाह्य वस्त्र, मेकअप के द्वारा, आधुनिकता के द्वारा ही अपना व्यक्तित्व का निर्माण करने का प्रयास करते हैं और सोचते हैं मेरा व्यक्तित्व बहुत अच्छा है। परंतु आध्यात्मिकता द्वारा हम अपने जीवन को कार्य व्यवहार करते हुए बैलेंस रखना सीखते हैं और इसी बैलेंस से हमे सबकी ब्लेसिंग ले सकते हैं और इसका असर हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है हमारा व्यवहार सबके साथ मधुर बनता है
बीके शारदा दीदी जी अम्बावाड़ी, अहमदाबाद सबजोन इंचार्ज एवं महिला प्रभाग  के राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा की
अपेक्षा से किया हुआ कोई भी कार्य सफल नहीं होता है, स्वार्थ के वशीभूत होकर के कोई भी कार्य मे सफलता नहीं मिलती हैं इसलिए अपेक्षा नहीं होनी चाहिए। मां- बाप का बच्चों के प्रति का प्यार उसमे स्वार्थ भावना नहीं होनी चाहिए। इसलिए आज जॉइंट फैमिलीज नहीं रही फैमिलीज ब्रेकडाउन हो गई और वो खुशी जीवन से चली गई। तो आपस में मिलकर रहे, युनाइट होकर रहे चाहते हम यह है लेकिन उसके विपरीत होता क्या है हमारे अंदर कौन सी ऐसी नेगेटिविटी जागृत हो जाते हैं जो इन सब बातों को खत्म कर देती हैं क्या कारण बन जाते हैं क्योंकि ऑलवेज हमारी इच्छा लेने की होती है। तो हमारे अंदर देने का संस्कार होना चाहिए लेने का नहीं।
 बीके पूनम दीदी जयपुर सबजोन इंचार्ज ने कहा की  समस्याओं में माताएं – बहने परिवार का संबल बनती हो तो   आज छोटा सा उदाहरण देती हूं- एक किसान था बहुत गरीब उसने कठिन मेहनत से धन कमाया अपना छोटा सा घर बनाया और तूफान बारिश में ढह गया वह खुश था मिठाई लेकर गांव में बांटने निकला सबने कहा यह पागल हो गया है इसका मकान ढह गया और यह मिठाई बांट रहा है तो उसने कहा कि मेरा परिवार जब यहां आ जाता और हम बस जाते और फिर यह मकान ढहता  तो मैं क्या करता  अभी तो यह जड़ है मिट्टी है, यही तो गया है परिवार मेरे साथ है तो परिवार का मूल्य अनमोल है 5 उंगलियां है एक भी कट जाए दर्द होता है तो हमारा परिवार विविधताओं को लेकर अवश्य है लेकिन है तो एक मुट्ठी जो संगठन बन जाता है और कठिन समय में हमारी शक्ति बनता है तो अलग होने का कभी ख्याल मत करो सब को आप जोड़ कर रखते हो यह आप में गुण है क्योंकि आप में सहनशीलता, मधुरता, विनम्रता, पवित्रता ये प्रभु की देन आपके पास है इसको बनाए रखना।
श्रीमान रफीक खान जी (विधायक आदर्श नगर) संत  कबीर दास जी ने कहा है की दानी कितना भी दरिद्र हो जाए, कितना भी उसकी हैसियत खत्म हो जाए लेकिन उसकी प्रवृत्ति दान करने की है तो वो दान करने की उसकी प्रवृत्ति नहीं जाती है तो उसे कुछ ना कुछ देना ही है, नदी सुख भी जाती है। चूंकि कुछ ना कुछ देने की प्रवृत्ति है तो अपना पेट चीर कर भी पानी देती है और लोग नदी के बीच में कुआं खोदकर पानी लेते हैं ऐसे ही आपका जो ब्रह्माकुमारी आश्रम है यहां लेने की नहीं  देने की भावना है और जो उपदेश आप देते हैं जरूर आज इसे सभी अपने साथ लेकर जाएंगे।
श्रीमती सौम्या गुर्जर जी (महापौर, जयपुर ग्रेटर नगर निगम) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ 1 दिन के लिए नहीं होना चाहिए 365 दिन महिला दिवस होना चाहिए हर लम्हा हम महिलाओं को जीना चाहिए और जिस सम्मान की महिलाएं हकदार है वह सम्मान महिलाओं को मिलना चाहिए |
 श्रीमती संगीता बेनीवाल जी (अध्यक्ष राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग) मैंने सोचा कि प्रत्येक जिले में बाल कल्याण समिति हैं जो बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य कर रही है  क्यों न उनकी ट्रेनिंग  करवाई जाए तब हमने सोचा कि आबू ब्रह्माकुमारी में करवाई वहा ट्रेनिंग भी हुई और मेडिटेशन भी हमने किया तो हमने वहां पर 3 दिन का कार्यक्रम रखकर प्रदेशभर के काफी संख्या में मेरे साथी वहां पहुंचे और बहुत अच्छा सुकून मिला आखिरी दिन जब समापन समारोह में थी तो मैने वहा जो दीदी थी उनसे पूछा कि इतना ठहराव और इतनी नम्रता कैसे ले आते है जो दीदी मेडिटेशन करवाती या जो बैकस्टेज है उनके चेहरे पर भी एक तेज, एक मुस्कान होती थी |
श्रीमती मंजू  मीणा जी (उपनिदेशक दूरदर्शन केंद्र, जयपुर, राजस्थान) ने कहा की ब्रह्माकुमारी जो है वह अपने आप में काफी बड़ी मिसाल है जिस तरीके से  हममें आत्मविश्वास पैदा करते हैं आत्मबल ,आत्म अनुभूति पैदा की जाती है क्योंकि जब हम लोग अपने आत्मबल को महसूस करेंगे आत्मविश्वास हममें होगा तो हम लोग मानसिक रूप से सशक्त होंगे।
श्रीमती प्रिया सिंह जी ( राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर) ने कहा कि यहां एक सुकून है, शांति है मुझे यहा आकर दिल से अच्छा लगता है | किसी ने कहा था कि एक सरकारी आदमी पांच साल में इतना नहीं कमा पाता जितना एक साल में बॉडी बिल्डर कमा लेता है तो मैंने काउंट किया की पांच साल मुझे अपने आप पर काम करना है।
श्रीमती राजकुमारी जी ( सदस्य आर.पी.एस.सी.,अजमेर ) ने कहा की अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को ही क्यों मनाते हैं | 8 मार्च 1908 में अमेरिका में महिलाओं ने एक आंदोलन किया था जिसमें करीब हमारी 15000 महिलाओं ने इसमें भाग लेने में, उनकी जो मांग थी वह यह थी की जो हम काम करते है उसकी काम करने की समय अवधि कम की जाए और हमारा वेतन बढ़ाया जाए तो यह आंदोलन चला करीब 1 साल तक चला और 1909 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की नींव रखी गई तो हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
महिला दिवस के उपलक्ष में नारी शक्ति का प्रदर्शन नृत्य नाटिका के द्वारा बच्चों ने देकर  सभी का मन मोह लिया साथ ही बालिकाओं ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी एवं संगीत की रंगारंग प्रस्तुति गायक रोहित कटारिया एवं आकांक्षा कटारिया ने दी। कार्यक्रम का संचालन सोडाला सेवाकेंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी स्नेहा दीदी ने किया।

news

दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर 151 यूनिट रक्तदान किया गया।
जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क सबज़ोन में शनिवार को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर सब ज़ोन की निदेशक राजयोगिनी बीके पूनम दीदी ने किया।
यह अभियान रोटरी क्लब, शांति ब्लड सेंटर आदि संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दादी प्रकाशमणि जी को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और शिविर का अवलोकन किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे:
  • कमल सेवा केंद्र प्रभारी: राजयोगिनी निर्मला दीदी
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक: अमिताभ जी
  • पोद्दार ग्रुप के अध्यक्ष: आनंद पोद्दार जी
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा: अशोक परनामी जी
  • राजापार्क पार्षद: स्वाति परनामी जी
  • निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक: डॉ. शोभा तोमर जी
  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष: शिव सिंह शेखावत जी
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के CPO: विनोद कुमार जी
  • शांति ब्लड बैंक के डायरेक्टर : हरेंद्र जाखड़ जी
  • पार्षद :   घनश्याम चंदलानी जी
राजयोगिनी निर्मला दीदी ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। यह अनेक जीवन बचा सकता है और दान करने वाले को संतोष एवं तृप्ति का अनुभव होता है। दादी प्रकाशमणि जी
 महादान और सेवा की प्रतिमूर्ति थीं।
शिव सिंह शेखावत (करणी सेना) ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। हम हर रक्तदान शिविर में अपना सहयोग देंगे।
डॉ. शोभा तोमर ने बताया की रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। यह समाज को जीवनदान देने का श्रेष्ठ कार्य है।
आनंद पोद्दार (पोद्दार ग्रुप) ने कहा की  एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का संकल्प सराहनीय है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान समाज को प्रेरणा देने वाला केंद्र है।
स्वाति प्रणामी ने बताया अच्छे कार्य की शुरुआत कुछ लोग ही करते हैं, लेकिन समय के साथ समाज अपने आप जुड़ता चला जाता है। यहाँ आने पर सदैव सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।

 

Continue Reading

news

रक्षाबंधन सेवा समाचार

Published

on

राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल सहित गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को राखी बांधकर दिया ईश्वरीय सन्देश

 

राजापार्क जयपुर  सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में  सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया  गया  हैं, जिसमें राजस्थान  के मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित  जयपुर के गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को ईश्वरीय स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी गई।
 निम्नलिखित प्रमुख व्यक्तियों को राखी बांधकर, उन्हें परमात्मा की याद दिलाई गई:-
1.माननीय भजनलाल शर्मा जी – मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
2.माननीय हरिभाऊ किसनराव बागडे जी – राज्यपाल राजस्थान 
3.राजकुमारी दिया कुमारी जी – उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
4.श्री प्रेम चंद बैरवा जी –  उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
5.श्री वासुदेव देवनानी जी – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष
6..श्री अमिताभ जी – महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे 
7.श्री गोविन्द गुप्ता जी – जेल महानिदेशक
8.श्रीमती शुभ्रा सिंह जी – आईएएस
9.श्री राजेंद्र सिंह जी – आरएएस
10.श्री नवीन जैन –  आईएएस
11.राहुल बैनर्जी – डायरेक्टर एलएमएनआईटी
12.श्रीमती रमा दत्त जी – एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी सवाई मान सिंह म्यूजियम ट्रस्ट
13.श्री रमाकांत गुप्ता – आईपीएस आईबी विभाग इंटेलिजंसी ब्यूरो
14.संत श्री मोहनदास जी अमरापुरा आश्रम
15.श्रीमती मंजू शर्मा – संयुक्त निर्देशक शिक्षा विभाग राजस्थान
16.श्री राजीव गुप्ता – डिजीपी पुलिस राजस्थान जयपुर
17.श्री ललित बत्रा जी – अधीक्षक मनोचिकित्सा केंद्र जयपुर
18.डॉ अंजनी कुमार शर्मा – न्यूरोलॉजिस्ट
 19.श्री मनोज गुप्ता जी – आरएसओ,जयपुर
20. अरविंद पोसवाल -आईएएस
21.रवि नायर – अध्यक्ष, पंजाबी महासभा
22.सरदार अजयपाल सिंह – प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
23.झाबर सिंह खर्रा – राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
24.राजीव गुप्ता – पुलिस महानिदेशक,राजस्थान
25.जितेंद्र सोनी – जिला कलेक्टर जयपुर राजस्थान
26.अविनाश गहलोत – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
27,जोराराम कुमावत – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
28,बाबूलाल खराड़ी – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
29 हीरालाल नागर – राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
30 गौतम कुमार दक -राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
31 बहन शशि शर्मा –, सीनियर फिल्म एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविटीस्ट
Continue Reading

news

Jaipur Rajapark : राजस्थान की धरोहरों पर गूंजा राजयोग – ब्रह्माकुमारीज़ का विशेष आयोजन

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन – ब्रह्माकुमारीज़, राजापार्क, जयपुर

दिनांक 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर योग दिवस का कार्यक्रम राजस्थान की बहुमूल्य धरोहर अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान की डिप्टी सीएम श्रीमती दियाकुमारी जी, भूतपूर्व राजस्थान विधान सभा के सदस्य श्रीमान अशोक परनामी जी, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष ,आदर्श नगर प्रत्याशी श्री रवि नैयर जी आदि महानुभावों के साथ मिलकर मनाया।

1. जयपुर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर जंतर मंतर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से आदरणीय राजयोगिनी पूनम दीदी जी को आमंत्रित किया दीदी ने राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, एक्सरसाइज आवश्यक हैं इस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए मन की एक्सरसाइज अर्थात ध्यान आवश्यक है क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है एवं सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई।

2. अल्बर्ट हॉल, जयपुर:
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से अल्बर्ट हॉल पर हुए मुख्य कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की बहनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्रसारित किया गया। ब्रह्माकुमारीज से योगाचार्य अजय भाई ने सभी को योगाभ्यास कराया एवं राजयोगिनी स्नेह दीदी ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग की अनुभूति कराई।

3. सिटी पैलेस, जयपुर:
ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की ओर से बी.के. सरिता  बहन को सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। वहाँ उन्होंने उपस्थितजनों को राजयोग के माध्यम से गहन शांति का अनुभव कराया।

4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
यहाँ भी विशेष आयोजन में ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया। बी.के. किरण बहन ने सभी कर्मचारियों को राजयोग के महत्व को बताते हुए उसकी विधि सिखाई और आत्मिक बल से कार्यक्षमता बढ़ाने की प्रेरणा दी।

5. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बी.के. गुलाब बहन ने राजयोग, ज्ञान योग और व्यावहारिक जीवन में योग के लाभों को सहज व सरल भाषा में समझाया। सभी प्रतिभागियों को बी.के सलोनी बहन ने राजयोग का अभ्यास कराकर आत्मिक जागृति का अनुभव कराया।

6. अंबुजा फाउंडेशन
बीके श्रुति बहन ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए सभी में आत्मबल को बढ़ाने एवं जीवन में सफलता के सूत्र बताए एवं मेडिटेशन करवाया।

7. जयपुर नगर निगम  ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी द्वारा 30 घंटे अखंड योगा द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसमें , ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क के सदस्यों ने योगाभ्यास द्वारा अपनी भागीदारी दी।
साथ ही प्रकृति में प्राणवायु के सन्चार हेतु 11 घंटे का अखंड हवन किया गया। जिसकी प्रथम आहुति राजापार्क की बहनों के द्वारा दी गई।

 
Continue Reading

Brahma Kumaris Rajapark