news
LiVE 1st Jan 2023, 09.30am : Divya Samarpan Samaroh – Chakradhari Didi
त्याग, तपस्या और निस्वार्थ सेवा से सृष्टि में परिवर्तन की दिशा में किस तरह कार्य किया जा सकता है इसकी अनूठी मिसाल का उदाहरण आने वाली विगत 01 जनवरी को प्रत्यक्ष रूप में होने जा रहा है।
news
दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
- कमल सेवा केंद्र प्रभारी: राजयोगिनी निर्मला दीदी
- उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक: अमिताभ जी
- पोद्दार ग्रुप के अध्यक्ष: आनंद पोद्दार जी
- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा: अशोक परनामी जी
- राजापार्क पार्षद: स्वाति परनामी जी
- निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक: डॉ. शोभा तोमर जी
- करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष: शिव सिंह शेखावत जी
- उत्तर पश्चिम रेलवे के CPO: विनोद कुमार जी
- शांति ब्लड बैंक के डायरेक्टर : हरेंद्र जाखड़ जी
- पार्षद : घनश्याम चंदलानी जी
news
रक्षाबंधन सेवा समाचार
राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल सहित गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को राखी बांधकर दिया ईश्वरीय सन्देश
news
Jaipur Rajapark : राजस्थान की धरोहरों पर गूंजा राजयोग – ब्रह्माकुमारीज़ का विशेष आयोजन
दिनांक 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर योग दिवस का कार्यक्रम राजस्थान की बहुमूल्य धरोहर अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान की डिप्टी सीएम श्रीमती दियाकुमारी जी, भूतपूर्व राजस्थान विधान सभा के सदस्य श्रीमान अशोक परनामी जी, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष ,आदर्श नगर प्रत्याशी श्री रवि नैयर जी आदि महानुभावों के साथ मिलकर मनाया।
1. जयपुर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर जंतर मंतर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से आदरणीय राजयोगिनी पूनम दीदी जी को आमंत्रित किया दीदी ने राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, एक्सरसाइज आवश्यक हैं इस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए मन की एक्सरसाइज अर्थात ध्यान आवश्यक है क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है एवं सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई।
2. अल्बर्ट हॉल, जयपुर:
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से अल्बर्ट हॉल पर हुए मुख्य कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की बहनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्रसारित किया गया। ब्रह्माकुमारीज से योगाचार्य अजय भाई ने सभी को योगाभ्यास कराया एवं राजयोगिनी स्नेह दीदी ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग की अनुभूति कराई।
3. सिटी पैलेस, जयपुर:
ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की ओर से बी.के. सरिता बहन को सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। वहाँ उन्होंने उपस्थितजनों को राजयोग के माध्यम से गहन शांति का अनुभव कराया।
यहाँ भी विशेष आयोजन में ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया। बी.के. किरण बहन ने सभी कर्मचारियों को राजयोग के महत्व को बताते हुए उसकी विधि सिखाई और आत्मिक बल से कार्यक्षमता बढ़ाने की प्रेरणा दी।
5. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बी.के. गुलाब बहन ने राजयोग, ज्ञान योग और व्यावहारिक जीवन में योग के लाभों को सहज व सरल भाषा में समझाया। सभी प्रतिभागियों को बी.के सलोनी बहन ने राजयोग का अभ्यास कराकर आत्मिक जागृति का अनुभव कराया।
6. अंबुजा फाउंडेशन
बीके श्रुति बहन ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए सभी में आत्मबल को बढ़ाने एवं जीवन में सफलता के सूत्र बताए एवं मेडिटेशन करवाया।
7. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी द्वारा 30 घंटे अखंड योगा द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसमें , ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क के सदस्यों ने योगाभ्यास द्वारा अपनी भागीदारी दी।
साथ ही प्रकृति में प्राणवायु के सन्चार हेतु 11 घंटे का अखंड हवन किया गया। जिसकी प्रथम आहुति राजापार्क की बहनों के द्वारा दी गई।
-
news6 years agoJaipur Raja Park – Tying Rakhi to Bro. Sachin Pilot, Dy. CM of Rajasthan
-
news7 years agoअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सर्विस न्यूज़
-
news6 years agoGod of Gods Movie Release Service News
-
news6 years agoकला एव संस्कृति विभाग सर्विस न्यूज़
-
news2 years agoThe Light Film | 3 March 2024 | Brahma Kumaris Rajapark
-
news8 years agocoatching Center Opening
-
news6 years agoJaipur – Rajapark – Tying Rakhi to Mrs. Vasundhra Raje Ji, Former CM of Rajasthan
-
Uncategorized5 years agoWomen’s Day






























