Connect with us

news

“ब्रह्माकुमारीज राजापार्क जयपुर एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक सी.एस.आर पहल के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जागृति हेतु नशा मुक्ति जागरूकता रथ का उद्घाटन किया गया”

Published

on

“ब्रह्माकुमारीज राजापार्क जयपुर एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक सी.एस.आर पहल के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जागृति हेतु नशा मुक्ति जागरूकता
रथ का उद्घाटन किया गया”
आदरणीय डॉ बनारसी भाई जी ( सचिव, मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय) के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार पंडा जी (कार्यकारी निर्देशक एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान राज्य कार्यालय जयपुर), (जयपुर सब जॉन इंचार्ज) आदरणीय पूनम दीदी जी , भ्राता भारत भूषण जी , (नेशनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियरिंग विंग माउंट आबू) एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का स्टाफ भी मौजूद रहे।

श्री आलोक कुमार पंडा जी ने कहा की इंडियन ऑयल के लिए एक गौरव का दिन है, कि हम एक छोटे प्रयास के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के साथ जुड़े हुए हैं | आज ब्रह्माकुमारीज़ संस्था को हमने दो वैन दी हैं |अगर आप देखेंगे जो नशा निवारण के बारे में हम लोग बात करते हैं यह जो ड्रग एब्यूज नशे का इफेक्ट यह शहर ही नहीं बल्कि आजकल गांव में भी फैला है | यह खाली कॉलेज के बच्चों तक सीमित नहीं है ,यह आजकल छोटे-छोटे स्कूल में भी ड्रग्स के एब्यूज मिलते है | जैसे-जैसे ड्रग्स का डिमांड बढ़ता है, वैसे-वैसे सप्लाई भी होता रहता है | सबसे बेसिक चीज है जब तक ड्रग्स का जो बुरा इफेक्ट है, यह अवेयरनेस अगर हम लोगो तक फैलाएंगे नहीं तब तक लोग जागरूक नहीं होंगे | नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए हमें एक माध्यम चाहिए था तो ब्रह्माकुमारीज़ ने जो प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा की इससे अच्छा और कोई माध्यम नहीं हो सकता नशा मुक्त होने की जागृति पैदा करने के लिए।

आदरणीय पूनम दीदी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मेडिटेशन से ही व्यसन मुक्त भारत बन सकता है | सभा को राजयोग के अभ्यास द्वारा शांति की अनुभूति कराई और कहा की, बहुत लोग कहते हैं कि हम व्यसन मुक्त होना चाहते हैं हमसे व्यसन छूट जाए पर छूटता ही नहीं है | उनमें मनोबल नहीं है, इच्छाशक्ति की कमी के कारण दो-तीन दिन तो छोड़ लेते हैं पुनः इस और आकर्षित हो जाते हैं लेकिन जब रोज़ मेडिटेशन करते है तब उनकी इनर पावर डेवलप होती है,आत्म शक्ति बढ़ती है, दृढ़ता आती है तो व्यसन छोड़ना सहज हो जाता है। अंत में सभी को इस श्रेष्ठ सहयोग के लिए शुभकामनाये दी |

आदरणीय भारत भूषण भाई जी ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में की जा रही सेवाओं से सभी को अवगत कराया और कहा की इस पुनीत कार्य की जो की पूरे राजस्थान में हो रही है, जिसकी मैं बधाई देता हूं | यह नशा मुक्ति का काम इसलिए जरूरी है कि – आप सब देखते हैं कितना नशा खास कर युवा पीढ़ी कॉलेजो में कैसे फंसती जा रही हैं इसमें चाहे पढ़े – लिखें हो या कम पढ़े – लिखे हो, गांव में देखो, चाहे शहरो में नशे की बुरी आदत बढ़ती ही जा रही है | नशे की बुरी आदत से शारीरिक बीमारियां एवं अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।

साथ ही दीप प्रज्वलन कर सोडाला सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. स्नेह दीदी ने सभी को प्रतिज्ञा करवाई | कुमारी भाग्या ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी एवं संगीत की प्रस्तुति सिंगर रोहित कटारिया ने दी | माननीय अतिथिगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के अंत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से पधारे अतिथियों को ब्रह्मा भोजन स्वीकार करवाया गया एवं ईश्वरीय सौगात भेट की गई |

news

दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर 151 यूनिट रक्तदान किया गया।
जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क सबज़ोन में शनिवार को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर सब ज़ोन की निदेशक राजयोगिनी बीके पूनम दीदी ने किया।
यह अभियान रोटरी क्लब, शांति ब्लड सेंटर आदि संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दादी प्रकाशमणि जी को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और शिविर का अवलोकन किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे:
  • कमल सेवा केंद्र प्रभारी: राजयोगिनी निर्मला दीदी
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक: अमिताभ जी
  • पोद्दार ग्रुप के अध्यक्ष: आनंद पोद्दार जी
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा: अशोक परनामी जी
  • राजापार्क पार्षद: स्वाति परनामी जी
  • निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक: डॉ. शोभा तोमर जी
  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष: शिव सिंह शेखावत जी
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के CPO: विनोद कुमार जी
  • शांति ब्लड बैंक के डायरेक्टर : हरेंद्र जाखड़ जी
  • पार्षद :   घनश्याम चंदलानी जी
राजयोगिनी निर्मला दीदी ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। यह अनेक जीवन बचा सकता है और दान करने वाले को संतोष एवं तृप्ति का अनुभव होता है। दादी प्रकाशमणि जी
 महादान और सेवा की प्रतिमूर्ति थीं।
शिव सिंह शेखावत (करणी सेना) ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। हम हर रक्तदान शिविर में अपना सहयोग देंगे।
डॉ. शोभा तोमर ने बताया की रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। यह समाज को जीवनदान देने का श्रेष्ठ कार्य है।
आनंद पोद्दार (पोद्दार ग्रुप) ने कहा की  एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का संकल्प सराहनीय है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान समाज को प्रेरणा देने वाला केंद्र है।
स्वाति प्रणामी ने बताया अच्छे कार्य की शुरुआत कुछ लोग ही करते हैं, लेकिन समय के साथ समाज अपने आप जुड़ता चला जाता है। यहाँ आने पर सदैव सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।

 

Continue Reading

news

रक्षाबंधन सेवा समाचार

Published

on

राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल सहित गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को राखी बांधकर दिया ईश्वरीय सन्देश

 

राजापार्क जयपुर  सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में  सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया  गया  हैं, जिसमें राजस्थान  के मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित  जयपुर के गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को ईश्वरीय स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी गई।
 निम्नलिखित प्रमुख व्यक्तियों को राखी बांधकर, उन्हें परमात्मा की याद दिलाई गई:-
1.माननीय भजनलाल शर्मा जी – मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
2.माननीय हरिभाऊ किसनराव बागडे जी – राज्यपाल राजस्थान 
3.राजकुमारी दिया कुमारी जी – उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
4.श्री प्रेम चंद बैरवा जी –  उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
5.श्री वासुदेव देवनानी जी – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष
6..श्री अमिताभ जी – महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे 
7.श्री गोविन्द गुप्ता जी – जेल महानिदेशक
8.श्रीमती शुभ्रा सिंह जी – आईएएस
9.श्री राजेंद्र सिंह जी – आरएएस
10.श्री नवीन जैन –  आईएएस
11.राहुल बैनर्जी – डायरेक्टर एलएमएनआईटी
12.श्रीमती रमा दत्त जी – एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी सवाई मान सिंह म्यूजियम ट्रस्ट
13.श्री रमाकांत गुप्ता – आईपीएस आईबी विभाग इंटेलिजंसी ब्यूरो
14.संत श्री मोहनदास जी अमरापुरा आश्रम
15.श्रीमती मंजू शर्मा – संयुक्त निर्देशक शिक्षा विभाग राजस्थान
16.श्री राजीव गुप्ता – डिजीपी पुलिस राजस्थान जयपुर
17.श्री ललित बत्रा जी – अधीक्षक मनोचिकित्सा केंद्र जयपुर
18.डॉ अंजनी कुमार शर्मा – न्यूरोलॉजिस्ट
 19.श्री मनोज गुप्ता जी – आरएसओ,जयपुर
20. अरविंद पोसवाल -आईएएस
21.रवि नायर – अध्यक्ष, पंजाबी महासभा
22.सरदार अजयपाल सिंह – प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
23.झाबर सिंह खर्रा – राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
24.राजीव गुप्ता – पुलिस महानिदेशक,राजस्थान
25.जितेंद्र सोनी – जिला कलेक्टर जयपुर राजस्थान
26.अविनाश गहलोत – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
27,जोराराम कुमावत – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
28,बाबूलाल खराड़ी – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
29 हीरालाल नागर – राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
30 गौतम कुमार दक -राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
31 बहन शशि शर्मा –, सीनियर फिल्म एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविटीस्ट
Continue Reading

news

Jaipur Rajapark : राजस्थान की धरोहरों पर गूंजा राजयोग – ब्रह्माकुमारीज़ का विशेष आयोजन

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन – ब्रह्माकुमारीज़, राजापार्क, जयपुर

दिनांक 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर योग दिवस का कार्यक्रम राजस्थान की बहुमूल्य धरोहर अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान की डिप्टी सीएम श्रीमती दियाकुमारी जी, भूतपूर्व राजस्थान विधान सभा के सदस्य श्रीमान अशोक परनामी जी, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष ,आदर्श नगर प्रत्याशी श्री रवि नैयर जी आदि महानुभावों के साथ मिलकर मनाया।

1. जयपुर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर जंतर मंतर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से आदरणीय राजयोगिनी पूनम दीदी जी को आमंत्रित किया दीदी ने राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, एक्सरसाइज आवश्यक हैं इस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए मन की एक्सरसाइज अर्थात ध्यान आवश्यक है क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है एवं सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई।

2. अल्बर्ट हॉल, जयपुर:
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से अल्बर्ट हॉल पर हुए मुख्य कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की बहनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्रसारित किया गया। ब्रह्माकुमारीज से योगाचार्य अजय भाई ने सभी को योगाभ्यास कराया एवं राजयोगिनी स्नेह दीदी ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग की अनुभूति कराई।

3. सिटी पैलेस, जयपुर:
ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की ओर से बी.के. सरिता  बहन को सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। वहाँ उन्होंने उपस्थितजनों को राजयोग के माध्यम से गहन शांति का अनुभव कराया।

4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
यहाँ भी विशेष आयोजन में ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया। बी.के. किरण बहन ने सभी कर्मचारियों को राजयोग के महत्व को बताते हुए उसकी विधि सिखाई और आत्मिक बल से कार्यक्षमता बढ़ाने की प्रेरणा दी।

5. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बी.के. गुलाब बहन ने राजयोग, ज्ञान योग और व्यावहारिक जीवन में योग के लाभों को सहज व सरल भाषा में समझाया। सभी प्रतिभागियों को बी.के सलोनी बहन ने राजयोग का अभ्यास कराकर आत्मिक जागृति का अनुभव कराया।

6. अंबुजा फाउंडेशन
बीके श्रुति बहन ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए सभी में आत्मबल को बढ़ाने एवं जीवन में सफलता के सूत्र बताए एवं मेडिटेशन करवाया।

7. जयपुर नगर निगम  ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी द्वारा 30 घंटे अखंड योगा द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसमें , ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क के सदस्यों ने योगाभ्यास द्वारा अपनी भागीदारी दी।
साथ ही प्रकृति में प्राणवायु के सन्चार हेतु 11 घंटे का अखंड हवन किया गया। जिसकी प्रथम आहुति राजापार्क की बहनों के द्वारा दी गई।

 
Continue Reading

Brahma Kumaris Rajapark