Connect with us

Azadi Ka Amrit Mahotsav

सेल्फ एंपावरमेंट नेशन एंपावरमेंट

Published

on

राजा पार्क जयपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत सिक्योरिटी सर्विस विंग का प्रोग्राम सेल्फ एंपावरमेंट नेशन एंपावरमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम में राजयोगिनी बी. के. पूनम दीदी जी (जयपुर सब ज़ोन इंचार्ज ) मुख्य अतिथि के रुप में लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश पवार जी, कैप्टन शशांक जी ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राजयोगिनी बी. के. पूनम दीदी जी (जयपुर सब ज़ोन इंचार्ज ) ने बताया कि हर एक व्यक्ति जब सच्चा खरा सोना बनेगा और मन को स्वच्छ साफ बनाएंगे तभी आजादी के स्वर्णिम महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर हमारा एक कदम बढ़ेगा।

उमेश पवार जी ने बताया की इस प्रोग्राम को महिलाएं ही संचालित कर रही है यह जानकर मुझे खुशी हुई। ब्रह्माकुमारीज ग्रुप हमें सेल्फ एंपावरमेंट की प्रेरणा दे रहा है जिससे राष्ट्र भी एंपावरमेंट होगा।

कैप्टन शशांक जी ने बताया भारतीय लोगों में इन्नर पावर अच्छी होती है इसी शक्ति को राजयोग के निरंतर अभ्यास से बढ़ाया जा सकता है। हम सब मिलकर राजयोग के अभ्यास से स्वर्णिम भारत को जल्दी ला सकते हैं और यह हमारा कर्तव्य भी है।

कार्यक्रम में सभी को स्वयं को सशक्त बनाने के लिए मेडिटेशन भी कराया गया और आगे भी मेडिटेशन करने के लिए सभी को मोटिवेट किया गया।

 

 

Azadi Ka Amrit Mahotsav

Launching Program of Kalptaruh Project

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजा पार्क जयपुर की ओर से 50 वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण अभियान के तहत , कल्पतरु प्रोजेक्ट का भव्य शुभारंभ किया गया जिसमें जयपुर  सब जोन इंचार्ज बी के पूनम दीदी, नगर निगम हेरिटेज जयपुर की महापौर मनीष गुर्जर जी, मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन के गुप्ता जी, पार्षद स्वाति प्रणामी जी, पार्षद भूपेंद्र मीणा जी मौजूद रहे.
कल्पतरु अभियान के तहत बीके पूनम दीदी ने कहा कि पानी बचाओ पेड़ लगाओ यह पुण्य का कार्य है, पेड़ पौधे भी हमारी भावनाओं को समझते हैं जहां पॉजिटिव थॉट होंगे वहां पर पेड़ पौधे भी खिले और हरे-भरे रहेंगे, भगवान ने प्रकृति को सुखदाई बना कर दिया था लेकिन हमारे , संकल्प के कारण आज दूषित बन गई हैं अब पुन: हमें राजयोग के द्वारा अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा लाकर फिर से वातावरण को भी सकारात्मक बनाना है.
नगर निगम हेरिटेज जयपुर की महापौर मनीष गुर्जर जी ने कहा कि हमें अपने अपने घरों में पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए क्योंकि जल एवं वन संकट को रोकने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है और सभी लोगों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए.
मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन के गुप्ता ने कहा कि हमारे जीवन में जल एवं वन का बहुत महत्व है इसलिए प्रकृति को बचाना चाहिए एवं अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिएसाथ ही पार्षद स्वाति परनामी जी एवं पार्षद भूपेंद्र मीणा ने भी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया एवं प्रकृति को बचाने का संदेश दिया और अंत में आए हुए सभी मेहमानों ने दीप प्रज्वलन के साथ ही पौधारोपण किया और आए हुए भाई बहनों को तुलसी के बीज भी भेंट किये  और 5 जून से 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में 40000 पौधे लगाने का संकल्प लिया
Continue Reading

Azadi Ka Amrit Mahotsav

Administrator’s Wing Campaign

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क जयपुर एवं प्रशासनिक सेवा प्रभाग के द्वारा 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रशासकों, कार्यपालकों तथा प्रबंधकों एवं अन्य अधिकारियों की अध्यात्मिक सेवा करने हेतु प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता   विषय पर अभियान दिनांक 15 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों की सूची, न्यूज़ तथा फोटोज निम्नलिखित हैं।

 

 1.राजापार्क जयपुर के द्वारा 83 वी बटालियन सीआरपीएफ में प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता विषय पर कार्यक्रम किया गया जिसमें सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रवीण कुमार कमांडेंट सुरेश सिंह एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
2.राजापार्क जयपुर के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के सभी अधिकारीगणों के लिए कार्यक्रम।
3.राजापार्क जयपुर के द्वारा महानिदेशालय कारागार में कार्यक्रम किया गया जिसमें महानिदेशालय के ए.डी.सी मालिनी अग्रवाल एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे साथ ही विभिन्न कारागार के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ कर कार्यक्रम का लाभ लिया।
4.राजापार्क जयपुर के द्वारा कृषि अनुसंधान केन्द्र मे कार्यक्रम किया गया जिसमें कृषि अनुसंधान केंद्र डायरेक्टर श्रीमान के.बी. शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
5.राजापार्क जयपुर के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर्स एवं स्टाफ के लिए कार्यक्रम।
6.राजापार्क जयपुर के द्वारा भारतीय पोस्ट विभाग मे कार्यक्रम किया गया जिसमें एस.एस.ओ प्रियंका गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
7.राजापार्क जयपुर के द्वारा राजस्थान पुलिस अकैडमी मे कार्यक्रम किया गया जिसमे एडिशनल एसपी भूपेंद्र यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर रेवंत दान एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
8.राजापार्क जयपुर के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय मे किया गया जिसमें उपजिला कलेक्टर एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
9.राजापार्क जयपुर के द्वारा भारतीय संचार निगम लिमिटेड में कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रेसिडेंट आरती गोविल, जी.एम उमेश खींची एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
10. सांगानेर सेवाकेंद्र के द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता विषय पर कार्यक्रम किया गया जिसमें एसडीएम राजेश जी नायक, एंटी करप्शन राजस्थान अध्यक्ष राजेश जी शर्मा
अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 11. राजापार्क जयपुर के द्वारा विद्युत भवन में अधिकारियों के लिए कार्यक्रम सीएमडी अजीत सक्सेना एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
12. राजापार्क जयपुर के द्वारा एचसीएम राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रोफेसर डॉ राकेश, प्रोग्रामर मधुलिका अरोड़ा एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
13. राजापार्क सेवाकेंद्र के द्वारा तनाव मुक्त  एवं खुशहाल जीवन विषय पर कार्यक्रम किया गया जिसमे आईएएस कुंजी लाल मीणा जी, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान निदेशक संजीव शर्मा जी एवं प्रशासन से संबंधित कई अधिकारी पार्षद एवं गणमान्य  मेहमानों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।
Continue Reading

Azadi Ka Amrit Mahotsav

Summer Camp

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजापार्क की ओर से बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जयपुर सब जॉन इंचार्ज बीके पूनम दीदी, मुख्य अतिथि के रूप में मंगलम ग्रुप के इंटीरियर डिजाइनर डायरेक्टर अमृता गुप्ता जी, फेमस राजस्थानी गायिका कोमल कंवर अमरावती मौजूद रहे।
 पूनम दीदी जी ने बच्चों को बताया कि जीवन में कभी भी हार नहीं मानना है, सफलता मिले या ना मिले लेकिन जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का लक्ष्य रखना है परिश्रम ही सफलता का मंत्र है,
अमृता गुप्ता जी ने अपने जीवन का अनुभव सुनाया कि उनके जीवन में कितनी मुश्किलें आई लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए, साथ ही राजस्थानी गायिका कोमल कमल रावत जी ने भी कहा कि पहले अच्छा इंसान बनना जरूरी है आध्यात्मिकता हमें अच्छा इंसान बनना सिखाती है और बाकी कलाए तो अपने आप ही आ जाती है,कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पानी को पॉजिटिव वाइब्रेशन से चार्ज करते हुए मेडिटेशन भी कराया गया लास्ट में सभी बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए गए।
Continue Reading

Brahma Kumaris Rajapark