Connect with us

news

कला एव संस्कृति विभाग सर्विस न्यूज़

Published

on

जयपुर राजापार्क  – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की शाखा जयपुर राजापार्क में 28 अप्रैल को सायं 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक प्लाट न 8, रामगली न 8 में आर्ट एंड कल्चर थीम के ऊपर “Effects of Spiritiual Power on Art“ पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य वक़्ता के रूप में राजयोगिनी बी. के. स्नेह दीदी जी (सोडाला सेन्टर प्रभारी)  तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मधु भट्ट तैलंग जी (डीन फैकल्टी ऑफ़ फाइन आर्ट्स एंड एच. ओ. डी. म्यूजिक डिपार्टमेंट राजस्थान यूनिवर्सिटी  ), डॉ अर्चना श्रीवास्तव (एच. ओ. डी. डिपार्टमेंट ऑफ़ ड्रामेटिक राजस्थान यूनिवर्सिटी ), मिसेज हुकुम मीणा (प्रदेश सेक्रेटरी RPTCC ), राजू कुमार जी (डायरेक्टर ऑफ़ लीला दी मैजिकल थिएटर सोसाइटी कम्पनी) और भार्गव जी (डीन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्राफ्ट एन्ड डिज़ाइन ) उपस्थित थे।
दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

 

  

news

दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर 151 यूनिट रक्तदान किया गया।
जयपुर। ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क सबज़ोन में शनिवार को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर सब ज़ोन की निदेशक राजयोगिनी बीके पूनम दीदी ने किया।
यह अभियान रोटरी क्लब, शांति ब्लड सेंटर आदि संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दादी प्रकाशमणि जी को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और शिविर का अवलोकन किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रहे:
  • कमल सेवा केंद्र प्रभारी: राजयोगिनी निर्मला दीदी
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक: अमिताभ जी
  • पोद्दार ग्रुप के अध्यक्ष: आनंद पोद्दार जी
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा: अशोक परनामी जी
  • राजापार्क पार्षद: स्वाति परनामी जी
  • निम्स विश्वविद्यालय की प्रबंध निदेशक: डॉ. शोभा तोमर जी
  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष: शिव सिंह शेखावत जी
  • उत्तर पश्चिम रेलवे के CPO: विनोद कुमार जी
  • शांति ब्लड बैंक के डायरेक्टर : हरेंद्र जाखड़ जी
  • पार्षद :   घनश्याम चंदलानी जी
राजयोगिनी निर्मला दीदी ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। यह अनेक जीवन बचा सकता है और दान करने वाले को संतोष एवं तृप्ति का अनुभव होता है। दादी प्रकाशमणि जी
 महादान और सेवा की प्रतिमूर्ति थीं।
शिव सिंह शेखावत (करणी सेना) ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। हम हर रक्तदान शिविर में अपना सहयोग देंगे।
डॉ. शोभा तोमर ने बताया की रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। यह समाज को जीवनदान देने का श्रेष्ठ कार्य है।
आनंद पोद्दार (पोद्दार ग्रुप) ने कहा की  एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का संकल्प सराहनीय है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान समाज को प्रेरणा देने वाला केंद्र है।
स्वाति प्रणामी ने बताया अच्छे कार्य की शुरुआत कुछ लोग ही करते हैं, लेकिन समय के साथ समाज अपने आप जुड़ता चला जाता है। यहाँ आने पर सदैव सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।

 

Continue Reading

news

रक्षाबंधन सेवा समाचार

Published

on

राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल सहित गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को राखी बांधकर दिया ईश्वरीय सन्देश

 

राजापार्क जयपुर  सेवाकेंद्र द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में  सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया  गया  हैं, जिसमें राजस्थान  के मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित  जयपुर के गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं को ईश्वरीय स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी गई।
 निम्नलिखित प्रमुख व्यक्तियों को राखी बांधकर, उन्हें परमात्मा की याद दिलाई गई:-
1.माननीय भजनलाल शर्मा जी – मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
2.माननीय हरिभाऊ किसनराव बागडे जी – राज्यपाल राजस्थान 
3.राजकुमारी दिया कुमारी जी – उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
4.श्री प्रेम चंद बैरवा जी –  उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
5.श्री वासुदेव देवनानी जी – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष
6..श्री अमिताभ जी – महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे 
7.श्री गोविन्द गुप्ता जी – जेल महानिदेशक
8.श्रीमती शुभ्रा सिंह जी – आईएएस
9.श्री राजेंद्र सिंह जी – आरएएस
10.श्री नवीन जैन –  आईएएस
11.राहुल बैनर्जी – डायरेक्टर एलएमएनआईटी
12.श्रीमती रमा दत्त जी – एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी सवाई मान सिंह म्यूजियम ट्रस्ट
13.श्री रमाकांत गुप्ता – आईपीएस आईबी विभाग इंटेलिजंसी ब्यूरो
14.संत श्री मोहनदास जी अमरापुरा आश्रम
15.श्रीमती मंजू शर्मा – संयुक्त निर्देशक शिक्षा विभाग राजस्थान
16.श्री राजीव गुप्ता – डिजीपी पुलिस राजस्थान जयपुर
17.श्री ललित बत्रा जी – अधीक्षक मनोचिकित्सा केंद्र जयपुर
18.डॉ अंजनी कुमार शर्मा – न्यूरोलॉजिस्ट
 19.श्री मनोज गुप्ता जी – आरएसओ,जयपुर
20. अरविंद पोसवाल -आईएएस
21.रवि नायर – अध्यक्ष, पंजाबी महासभा
22.सरदार अजयपाल सिंह – प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
23.झाबर सिंह खर्रा – राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
24.राजीव गुप्ता – पुलिस महानिदेशक,राजस्थान
25.जितेंद्र सोनी – जिला कलेक्टर जयपुर राजस्थान
26.अविनाश गहलोत – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
27,जोराराम कुमावत – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
28,बाबूलाल खराड़ी – कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
29 हीरालाल नागर – राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
30 गौतम कुमार दक -राज्य मंत्री राजस्थान सरकार
31 बहन शशि शर्मा –, सीनियर फिल्म एक्ट्रेस, सोशल एक्टिविटीस्ट
Continue Reading

news

Jaipur Rajapark : राजस्थान की धरोहरों पर गूंजा राजयोग – ब्रह्माकुमारीज़ का विशेष आयोजन

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन – ब्रह्माकुमारीज़, राजापार्क, जयपुर

दिनांक 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर योग दिवस का कार्यक्रम राजस्थान की बहुमूल्य धरोहर अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान की डिप्टी सीएम श्रीमती दियाकुमारी जी, भूतपूर्व राजस्थान विधान सभा के सदस्य श्रीमान अशोक परनामी जी, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष ,आदर्श नगर प्रत्याशी श्री रवि नैयर जी आदि महानुभावों के साथ मिलकर मनाया।

1. जयपुर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर जंतर मंतर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से आदरणीय राजयोगिनी पूनम दीदी जी को आमंत्रित किया दीदी ने राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, एक्सरसाइज आवश्यक हैं इस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए मन की एक्सरसाइज अर्थात ध्यान आवश्यक है क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है एवं सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई।

2. अल्बर्ट हॉल, जयपुर:
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से अल्बर्ट हॉल पर हुए मुख्य कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की बहनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्रसारित किया गया। ब्रह्माकुमारीज से योगाचार्य अजय भाई ने सभी को योगाभ्यास कराया एवं राजयोगिनी स्नेह दीदी ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग की अनुभूति कराई।

3. सिटी पैलेस, जयपुर:
ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की ओर से बी.के. सरिता  बहन को सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। वहाँ उन्होंने उपस्थितजनों को राजयोग के माध्यम से गहन शांति का अनुभव कराया।

4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
यहाँ भी विशेष आयोजन में ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया। बी.के. किरण बहन ने सभी कर्मचारियों को राजयोग के महत्व को बताते हुए उसकी विधि सिखाई और आत्मिक बल से कार्यक्षमता बढ़ाने की प्रेरणा दी।

5. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बी.के. गुलाब बहन ने राजयोग, ज्ञान योग और व्यावहारिक जीवन में योग के लाभों को सहज व सरल भाषा में समझाया। सभी प्रतिभागियों को बी.के सलोनी बहन ने राजयोग का अभ्यास कराकर आत्मिक जागृति का अनुभव कराया।

6. अंबुजा फाउंडेशन
बीके श्रुति बहन ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए सभी में आत्मबल को बढ़ाने एवं जीवन में सफलता के सूत्र बताए एवं मेडिटेशन करवाया।

7. जयपुर नगर निगम  ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी द्वारा 30 घंटे अखंड योगा द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसमें , ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क के सदस्यों ने योगाभ्यास द्वारा अपनी भागीदारी दी।
साथ ही प्रकृति में प्राणवायु के सन्चार हेतु 11 घंटे का अखंड हवन किया गया। जिसकी प्रथम आहुति राजापार्क की बहनों के द्वारा दी गई।

 
Continue Reading

Brahma Kumaris Rajapark