Connect with us

news

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का प्रबंधन

Published

on

राजस्थान विश्वविद्यालय में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का प्रबंधन कार्यक्रम का सफल आयोजन
जयपुर राजा पार्क :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सब जॉन मुख्यालय राजा पार्क जयपुर द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का प्रबंधन विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया इस भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सब जॉन प्रभारी राजयोगिनी पूनम दीदी ने युवाओं को अनेकानेक चुनौतियों का सामना करने के गुर सिखाए उन्होंने कहा की स्वयं को शक्तिशाली बनाने से ही परिस्थितियों पर विजय पाया जा सकता है अपने जीवन का नियंत्रण स्वयं के हाथों में होना चाहिए उन्होंने सुंदर श्रेष्ठ सकारात्मक संकल्प द्वारा राजयोग की गहन अनुभूति करवाई
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार से खाद्य मंत्री रमेश चंद मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की ब्रम्हाकुमारी संस्थान द्वारा विश्व भर मे हर मानव को जीवन जीने की श्रेष्ठ कला बता रही है उन्होंने कहा कि हम सभी का जीवन मे समस्याओं का आना स्वभाविक है परंतु उसका समाधान भी हमारे पास है केवल हमें अपने आपको जांच करना है तो हमें समाधान मिल जाएगा
कार्यक्रम में मसूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मामे खान ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया
मौके पर उपस्थित मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रीति मीणा ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा की चुनौतियों का सकारात्मक सोच के साथ डटकर सामना करें उन्होंने आगे कहा कि चुनौतियां हमें आगे बढ़ाने के लिए आती है हमें दूसरों की कमी कमजोरी को ना देख कर स्वयं की कमी कमजोरी को देखें तथा उसको सुधारने का प्रयास करें
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर रहमान अली खान ने अपनी आवाज का जादू दिखाते हुए युवाओं में एक सकारात्मक उमंग उत्साह भर दिया कार्यक्रम में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होते हैं
कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा, उपाध्यक्ष प्रियंका मीणा, महासचिव महावीर गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी स्नेहा दीदी ने संस्थान का परिचय देते हुए कहा कि संस्थान बीस प्रभागो के माध्यम से विश्व भर में मानव मूल्यों की शिक्षा दे रहा है
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने  ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया  कार्यक्रम में गांधीनगर पुलिस थाना प्रभारी नेमीचंद व शहर के गणमान्य नागरिक तथा विश्व विद्यालय सहित आसपास के सैकड़ों युवा शामिल थे।

 

news

Jaipur Rajapark : राजस्थान की धरोहरों पर गूंजा राजयोग – ब्रह्माकुमारीज़ का विशेष आयोजन

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन – ब्रह्माकुमारीज़, राजापार्क, जयपुर

दिनांक 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर योग दिवस का कार्यक्रम राजस्थान की बहुमूल्य धरोहर अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान की डिप्टी सीएम श्रीमती दियाकुमारी जी, भूतपूर्व राजस्थान विधान सभा के सदस्य श्रीमान अशोक परनामी जी, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष ,आदर्श नगर प्रत्याशी श्री रवि नैयर जी आदि महानुभावों के साथ मिलकर मनाया।

1. जयपुर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर जंतर मंतर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज से आदरणीय राजयोगिनी पूनम दीदी जी को आमंत्रित किया दीदी ने राजयोग के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम, एक्सरसाइज आवश्यक हैं इस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए मन की एक्सरसाइज अर्थात ध्यान आवश्यक है क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है एवं सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई।

2. अल्बर्ट हॉल, जयपुर:
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के सहयोग से अल्बर्ट हॉल पर हुए मुख्य कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की बहनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत शांति गीत और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्रसारित किया गया। ब्रह्माकुमारीज से योगाचार्य अजय भाई ने सभी को योगाभ्यास कराया एवं राजयोगिनी स्नेह दीदी ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग की अनुभूति कराई।

3. सिटी पैलेस, जयपुर:
ब्रह्माकुमारीज़ सबज़ोन, राजापार्क, जयपुर की ओर से बी.के. सरिता  बहन को सिटी पैलेस, जयपुर में आयोजित विशेष योग कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। वहाँ उन्होंने उपस्थितजनों को राजयोग के माध्यम से गहन शांति का अनुभव कराया।

4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
यहाँ भी विशेष आयोजन में ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया गया। बी.के. किरण बहन ने सभी कर्मचारियों को राजयोग के महत्व को बताते हुए उसकी विधि सिखाई और आत्मिक बल से कार्यक्षमता बढ़ाने की प्रेरणा दी।

5. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बी.के. गुलाब बहन ने राजयोग, ज्ञान योग और व्यावहारिक जीवन में योग के लाभों को सहज व सरल भाषा में समझाया। सभी प्रतिभागियों को बी.के सलोनी बहन ने राजयोग का अभ्यास कराकर आत्मिक जागृति का अनुभव कराया।

6. अंबुजा फाउंडेशन
बीके श्रुति बहन ने सभी को राजयोग का महत्व बताते हुए सभी में आत्मबल को बढ़ाने एवं जीवन में सफलता के सूत्र बताए एवं मेडिटेशन करवाया।

7. जयपुर नगर निगम  ग्रेटर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी द्वारा 30 घंटे अखंड योगा द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया जिसमें , ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क के सदस्यों ने योगाभ्यास द्वारा अपनी भागीदारी दी।
साथ ही प्रकृति में प्राणवायु के सन्चार हेतु 11 घंटे का अखंड हवन किया गया। जिसकी प्रथम आहुति राजापार्क की बहनों के द्वारा दी गई।

 
Continue Reading

news

Jaipur Rajapark : डायमंड जुबली एवं 21 महातपस्वी वरिष्ठ बहनों का महा संगम

Published

on

साकार ब्रह्मा बाबा द्वारा स्थापित जयपुर राजापार्क सब जोन को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य को लेकर  आज से 60 वर्ष पूर्व हुई शुरुआत । राजस्थान  में  राजा पार्क सब ज़ोन को ईश्वरीय सेवा के 60 वर्ष पूर्ण होने  के उपलक्ष्य  पर, गुरुवार, 17 अक्टूबर को डायमंड जुबली कार्यक्रम जयपुर के एंटरटेनमेंट पैराडाइस में आयोजित किया गया।

ब्रह्माकुमारीज़ संस्था  विश्व में
नैतिक मूल्यों तथा परमात्म संदेश को सर्व जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पित, अथक तपश्वी  ब्रह्माकुमारी बहनो और भाइयो द्वारा  दशकों से जन-जन के जीवन को दिशा  देने के लिए निरंतर  प्रयासरत हैं,ब्रह्माकुमारी की एक शाखा राजापार्क सबजोन राजस्थान  में  पिछले 60 वर्षों के अंतराल में राजस्थान के कोने – कोने में जैसे  जयपुर,अलवर, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, सीकर, पाली, बाड़मेर, झुंझुनू ,जैसलमेर, राजसमंद, बांसवाड़ा  ऐसे राजस्थान के अनेक जिलों में विहंग मार्ग की सर्विस की जा रही है, जिसमे इन सेवाओं की नींव रखने वाली भूतपूर्व संचालिका आदरणीय निर्मला दीदी जी रही |   ब्रह्माकुमारीज संस्था  समाज के लिए संस्कार परिवर्तन का  विश्व के लिए  एक अनूठा मूवमेंट बनता जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर वर्तमान जयपुर संचालिका  आदरणीय पूनम दीदी ने  जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे जयपुर राजापार्क सबजोन के सेवाकेंद्रों की मुख्य 21 वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीदियो का सम्मान समारोह भी रखा गया।

साथ ही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता, ओजमयी वरिष्ठ राजयोगिनी  बीके उषा दीदी, इस गौरवपूर्ण अलौकिक पल की साक्षी रहीं, जो माउंटआबू से खास इस कार्यक्रम के लिए आई थी। इस पुनीत अवसर पर बी के ऊषा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज से 60 साल पूर्व जब कोई साधन नहीं थे, जब इतने भाई बहने नहीं थे, जब ऐसी सुविधा नहीं थी ऐसे समय पर जयपुर के अंदर प्यारे  बापदादा ने श्रद्धेय निर्मला दीदी को भेजकर यहां सेवा प्रारंभ की साथ ही आदरणीय पूनम बहन बहुत छोटी सी आयु में बाबा के सामने आए और बाबा ने ही अपने वरदानों से सींचा आपका जीवन, मम्मा ने भी अपने वरदानी बोल से आपके अंदर वह शक्ति को जागृत किया जिससे आज इतने बड़े सबजोन की जिम्मेवारी को बखूबी  निभा रही है और दिखने में भले छोटे लेकिन फिर भी काम बड़े करना आपने आरंभ किया और निर्मला दीदी के बाद तो आपने यहां की कमान संभाली |

कार्यक्रम में सम्मानित मुख्य 21 बहनों में  बीके निर्मला दीदी (कमल अपार्टमेंट जयपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज), बीके शील दीदी (जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज), बीके फूल दीदी  (जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज), बीके सुशीला दीदी (अलवर सेवाकेंद्र इंचार्ज),बीके ममता दीदी,अलवर आदि |

कार्यक्रम की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय संगीत गुरु रोहित कटारिया जी ने  सुंदर गीतों की  प्रस्तुति दी  तथा बाद में राजापार्क सब ज़ोन की अब तक की सेवाओं को, एक संक्षिप्त वीडियो द्वारा प्रदर्शित किया गया एवं आदिकालीन सेवाओं का एक लघु नाटिका दिखाई गयी |

मंच का कुशलतापूर्वक संचालन बीके स्नेह दीदी ( सोडाला सेवाकेंद्र इंचार्ज) एवं बीके श्रुति बहन ने किया | लगभग 300 ब्रह्माकुमारी बहने एवं हज़ारो की संख्या मे ब्राह्मण परिवार एकत्रित रहा
अंत में सभी को सौगात भेट कर ब्रह्मभोजन स्वीकार करवाया गया |
  
Continue Reading

news

“ब्रह्माकुमारीज राजापार्क जयपुर एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक सी.एस.आर पहल के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जागृति हेतु नशा मुक्ति जागरूकता रथ का उद्घाटन किया गया”

Published

on

“ब्रह्माकुमारीज राजापार्क जयपुर एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक सी.एस.आर पहल के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जागृति हेतु नशा मुक्ति जागरूकता
रथ का उद्घाटन किया गया”
आदरणीय डॉ बनारसी भाई जी ( सचिव, मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय) के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार पंडा जी (कार्यकारी निर्देशक एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान राज्य कार्यालय जयपुर), (जयपुर सब जॉन इंचार्ज) आदरणीय पूनम दीदी जी , भ्राता भारत भूषण जी , (नेशनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियरिंग विंग माउंट आबू) एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का स्टाफ भी मौजूद रहे।

श्री आलोक कुमार पंडा जी ने कहा की इंडियन ऑयल के लिए एक गौरव का दिन है, कि हम एक छोटे प्रयास के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के साथ जुड़े हुए हैं | आज ब्रह्माकुमारीज़ संस्था को हमने दो वैन दी हैं |अगर आप देखेंगे जो नशा निवारण के बारे में हम लोग बात करते हैं यह जो ड्रग एब्यूज नशे का इफेक्ट यह शहर ही नहीं बल्कि आजकल गांव में भी फैला है | यह खाली कॉलेज के बच्चों तक सीमित नहीं है ,यह आजकल छोटे-छोटे स्कूल में भी ड्रग्स के एब्यूज मिलते है | जैसे-जैसे ड्रग्स का डिमांड बढ़ता है, वैसे-वैसे सप्लाई भी होता रहता है | सबसे बेसिक चीज है जब तक ड्रग्स का जो बुरा इफेक्ट है, यह अवेयरनेस अगर हम लोगो तक फैलाएंगे नहीं तब तक लोग जागरूक नहीं होंगे | नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए हमें एक माध्यम चाहिए था तो ब्रह्माकुमारीज़ ने जो प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा की इससे अच्छा और कोई माध्यम नहीं हो सकता नशा मुक्त होने की जागृति पैदा करने के लिए।

आदरणीय पूनम दीदी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मेडिटेशन से ही व्यसन मुक्त भारत बन सकता है | सभा को राजयोग के अभ्यास द्वारा शांति की अनुभूति कराई और कहा की, बहुत लोग कहते हैं कि हम व्यसन मुक्त होना चाहते हैं हमसे व्यसन छूट जाए पर छूटता ही नहीं है | उनमें मनोबल नहीं है, इच्छाशक्ति की कमी के कारण दो-तीन दिन तो छोड़ लेते हैं पुनः इस और आकर्षित हो जाते हैं लेकिन जब रोज़ मेडिटेशन करते है तब उनकी इनर पावर डेवलप होती है,आत्म शक्ति बढ़ती है, दृढ़ता आती है तो व्यसन छोड़ना सहज हो जाता है। अंत में सभी को इस श्रेष्ठ सहयोग के लिए शुभकामनाये दी |

आदरणीय भारत भूषण भाई जी ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में की जा रही सेवाओं से सभी को अवगत कराया और कहा की इस पुनीत कार्य की जो की पूरे राजस्थान में हो रही है, जिसकी मैं बधाई देता हूं | यह नशा मुक्ति का काम इसलिए जरूरी है कि – आप सब देखते हैं कितना नशा खास कर युवा पीढ़ी कॉलेजो में कैसे फंसती जा रही हैं इसमें चाहे पढ़े – लिखें हो या कम पढ़े – लिखे हो, गांव में देखो, चाहे शहरो में नशे की बुरी आदत बढ़ती ही जा रही है | नशे की बुरी आदत से शारीरिक बीमारियां एवं अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।

साथ ही दीप प्रज्वलन कर सोडाला सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. स्नेह दीदी ने सभी को प्रतिज्ञा करवाई | कुमारी भाग्या ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी एवं संगीत की प्रस्तुति सिंगर रोहित कटारिया ने दी | माननीय अतिथिगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के अंत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से पधारे अतिथियों को ब्रह्मा भोजन स्वीकार करवाया गया एवं ईश्वरीय सौगात भेट की गई |

Continue Reading

Brahma Kumaris Rajapark